उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मिले तो एडिशनल कमिश्नर ने रजिस्ट्रेशन आवेदन रद
उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मिले तो एडिशनल कमिश्नर ने रजिस्ट्रेशन आवेदन रद
बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारी का पंजीकरण आवेदन रद, क्लेम रिफंड की शिकायत कर एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चौबे से कर एक ज्ञापन सौंपा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल कमिश्नर ने संबंधित अफसर का जवाब तलब किया है। व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनका अहित नहीं होने दिया जाएगा।
विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में जीएसटी अफसर से मिला प्रतिनिधिमंडल
संगठन के मंडल प्रभारी विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ए कमिश्नर ग्रेड-वन ओपी चौबे से मिला। उन्हें बताया कि खंड-5 में पंजीकृत बबलू इंटरप्राइजेज का रिफंड का आदेश 2013-14 में होने के बाद भी नहीं दिया जा रहा है। खंड-1 में एमआर टेक्नालॉजी के मामले में व्यापारी की तरफ से पंजीकरण आवेदन किया गया था। सर्वे में सभी ठीक पाया गया, लेकिन पंजीकरण आवेदन रद कर दिया गया।
2013 और 14 का कोई रिफंड लंबित नहीं
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-वन ओपी चौबे ने बताया कि विभाग में वर्ष 2013-14 का कोई रिफंड लंबित नहीं है। एमआर टेक्नालॉजी का पंजीयन बुधवार को ही रद किया गया है। संबंधित अफसर से स्पष्टीकरण मांगते हुए पंजीयन आवेदन रद करने का कारण पूछा गया है। व्यापारी दोबारा पंजीकरण का आवेदन करता है तो उस पर विचार किया जाएगा। ज्ञापन में ट्रांसपोर्ट का पंजीयन एक माह पूर्व खंड 8 में दाखिल होना बताया गया। मामले की जांच में पता चला कि 5 अगस्त को पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था। 12 अगस्त तक कोई आपत्ति नहीं लगती है तो वह स्वतः स्वीकृत हो जाएगा। एडीशनल कमिश्नर ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और कहा कि जो समस्या रह गई हैं, उनका एक सप्ताह में निस्तारण कर सूचना फोन के जरिये संबंधित व्यापारियों को दे दी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार राजपूत, सुधीर अग्रवाल, आशु अग्रवाल, अमित भारद्वाज, अनिल पाटिल, अमित मिश्रा, जीनू देवनानी आदि शामिल रहे।
Leave a Comment