फेमस सिंगर हानिया असलम का हार्ट अटैक से निधन

 फेमस सिंगर हानिया असलम का हार्ट अटैक से निधन

मनोरंजन जगत से एक दुख की खबर आ रही है। फेमस सिंगर हानिया असलम का निधन हो गया है। महज 35 साल की उम्र में सिंगर की मौत से उनके फैंस काफी हैरान और दुखी हो रहे हैं। इनकी आवाज के लाखों दीवाने थे उनके गानों को भी दर्शक खूब पसंद करते थे। ऐसे में म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम छा गया है। फेमस फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर के बाद जानी-मानी सिंगर ने के जाने से सोशल मीडिया पर भी लोग सदमे में आ गए हैं।

हानिया असलम एक पाकिस्तानी सिंगर हैं और खबर है कि उन्होंने 11 अगस्त रविवार को आखिरी सांस ली। कोक स्टूडियो पाकिस्तान पर हनिया असलम ने कई सारे हिट गाने दिए हैं और ऐसे में सिंगर की निधन की खबर से संगीत की दुनिया में मातम पसर गया है। हानिया असलन के निधन की खबर उनकी बहन और सिंगर जेब बंगश ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। जेब ने बहन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,‘हनिनी’ और इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी भी शेयर की। जो बता रही हैं कि उन्हें अपनी बहन के जाने से कितना सदमा पहुंचा है।

No comments

Powered by Blogger.