डोडा आतंकी मुठभेड़ में कैप्टन शहीद

 डोडा आतंकी मुठभेड़ में कैप्टन शहीद

डोडा के अस्सर इलाके में भारतीय सुरक्षबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया है। एक आतंकी घायल हो गया है। इसके बाद आतंकियों ने यह ठिकाना छोड़ दिया है। आतंकियों के भागने के पदचिन्ह और खून के धब्बे भी मिले हैं। भारतीय सेना के खौफ के कारण आतंकी अपना सामान भी छोड़कर भाग गए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और रसद सामग्री बरामद की है। तीन बैग भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि उधमपुर में मंगलवार को डूडू बसंतगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में चार आतंकी देखे गए थे। वही सियोजधार के रास्ते अस्सर पहुंचे हैं।

भारतीय सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ के बाद आतंकी धुंध का फायदा उठाकर घने जंगल के रास्ते फरार हो गए हैं। सियोजधार क्षेत्र में धुंध इतनी थी कि 2 फुट की दूरी भी नहीं दिखाई दे रही है। इस क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण तलाशी में भी परेशानी आ रही है। इससे पहले भी यहीं आतंकियों को घेरा गया था। वह भी मौसम को ढाल बनाकर फरार हो गए थे।

No comments

Powered by Blogger.