सिराज-जडेजा दलीप दलीप ट्रॉफी से बाहर

 सिराज-जडेजा दलीप दलीप ट्रॉफी से बाहर

घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होने वाली है। बांग्लादेश सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में कई खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो टेस्ट स्क्वाड में शामिल होंगे।



उमरान मलिक दलीप ट्रॉफी से बाहर

हालांकि अब कई बुरी खबर सामने आई है। BCCI ने बताया कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और गेंदबाज मोहम्मद सिराज दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। उमरान मलिक भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सिराज की जगह नवदीप सैनी और उमरान की जगह गौरव यादव को शामिल किया गया है।

सिराज और मलिक दोनों बीमार

बीसीसीआई ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बीमार चल रहे हैं। इन दोनों के समय पर स्वस्थ होने की संभावना काफी कम है। सिराज टीम बी जबकि उमरान टीम सी का हिस्सा थे। जडेजा के रिलीज होने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी का दलीप ट्रॉफी खेलना फिटनेस पर डिपेंड करेगा। वह हर्निया इंजरी से रिकवर हो रहे हैं।

32 साल के तेज गेंदबाज गौरव यादव मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पिछले रणजी टूर्नामेंट में उन्होंने पुडुचेरी के लिए खेला था। 2023-24 रणजी सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर थे। गौरव ने 7 मैचों में 14.58 की औसत से 41 विकेट लिए थे।

No comments

Powered by Blogger.