चुनाव आयोग ने जम्मू.कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का एलान किया

 चुनाव आयोग ने जम्मू.कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का एलान  किया 

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का एलान कर दिया। राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शेड्यूल जारी किया। इस मौके पर दोनों चुनाव आयुक्तों - ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी मौजूद रहे।


आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां विधानसभा की कुल 90 सीट हैं। जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में वोटिंग होगी। वहीं, हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे।

लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत का हवाला देते हुए राजीव कुमार ने कहा कि घाटी में मतदान की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली है।

हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 4 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित होगा। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीट हैं, जहां चुनाव होना है। यहां 2.1 करोड़ मतदाता हैं। 40 लाख से अधिक युवा मतदाता हैं। 96 लाख महिला वोटर्स हैं। हरियाणा में इस बार मल्टी स्टोरी सोसायटी में पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने सबसे पहले लोकसभा चुनाव 2024 की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से चुनाव आयोग के अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों का दौरा किया और सभी में चुनाव प्रक्रिया के प्रति उत्साह नजर आया है।

No comments

Powered by Blogger.