संभागायुक्त की अध्यक्षता में भोपाल जिले की समीक्षा बैठक
संभागायुक्त की अध्यक्षता में भोपाल जिले की समीक्षा बैठक
भोपाल: आयुक्त भोपाल संभाग संजीव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार, 28 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में भोपाल जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में संभागायुक्त सिंह द्वारा राजस्व महा अभियान के विभिन्न घटकों की प्रगति तथा लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्ति की समीक्षा की जाएगी। संभागायुक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित संक्रमण बीमारियों से निपटने के लिए जिले की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। बैठक में सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश तथा शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में संचालित एवं निर्मित गौशालाओं के प्रबंधन की समीक्षा भी की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, क्षेत्रीय संचालक, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें एवं पशुपालन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं पशुपालन विभाग भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a Comment