प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, अपराध, और बेरोजगारी के लिए कौन है जिम्मेदार- तेजस्वी यादव
प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, अपराध, और बेरोजगारी के लिए कौन है जिम्मेदार- तेजस्वी यादव
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) और एनडीए (NDA) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। पूर्व डिप्टी सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार से पूछा कि बिहार में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और अपराध के जिम्मेदार कौन है?
“महंगाई में बिहार टॉप पर है.”
तेजस्वी यादव ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महंगाई के मामले में देश भर में बिहार टॉप पर हैं। देश में सबसे अधिक गरीबी बिहार (Bihar) में है। देश में सबसे अधिक बेरोजगारी और अपराध भी बिहार में ही है। नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक में सबसे नीचे बिहार है। आमदनी, गरीबी उन्मूलन और शून्य भूखमरी में बिहार सबसे नीचे है।
“लैंगिक समानता में सबसे पीछे”
एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और लैंगिक समानता में सबसे पीछे बिहार है। पूर्व डिप्टी सीएम ने सवाल करते हुए पूछा कि इसका जिम्मेदार कौन है? प्रदेश में 15 वर्षों से अधिक BJP और NDA की सरकार है और 10 वर्षों से केंद्र में इनकी डबल इंजन की सरकार है। हमारे बीच के 17 महीनों के सेवाकल में ही नौकरी-रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में रिकॉर्डतोड़ नियुक्तियां एवं अप्रत्याशित विकास कार्य हुए।
“जिम्मेदारियों से भागते है सीएम”
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जिम्मेदारियों से भागने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगभग दो दशक बाद भी आखिर और कब तक सीएम नीतीश कुमार व बीजेपी दूसरों के ऊपर दोष मढ़ अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे।
“आखिर जिम्मेदार कौन?”
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए लिखा कि देश में सबसे अधिक बिहार में व्याप्त इस रिकॉर्डतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, पलायन, अपराध का जिम्मेदार कौन है? आखिर कब तक नीतीश कुमार अपनी सत्तालोलुप्ता, स्वार्थपूर्ति व अनैतिक असैद्धांतिक पलटा-पलटी का शिकार बिहार को बनाते रहेंगे?
Leave a Comment