गूगल क्लाउड मध्य प्रदेश में बनाएगी स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

 गूगल क्लाउड मध्य प्रदेश में बनाएगी स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

मध्यप्रदेश सरकार को बैंगलूरु में उद्योगपतियों से इंटरेक्शन में 3175 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 6900 रोजगार मिलने की संभावना है। सबसे बड़ा 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव ग्लास कंटेनर बनाने वाली एजीआई कंपनी ने दिया है। कंपनी अपनी इकाई ग्वालियर में लगाना चाहती है।



इस दौरान गूगल क्लाउड (Google Cloud) ने कुशल कार्यबल बढ़ाने के लिए मप्र में स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव दिया है। वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एनवीडिया ने मप्र को भारत की इंटेलिजेंस राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (dr mohan yadav) ने कहा कि मप्र सरकार जिस क्षेत्र में उद्यमी और उद्योग आगे बढऩे के इच्छुक हैं, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप सहायता व मार्गदर्शन दे रही है। सभी सेक्टरों में समान प्रगति हुई है। मप्र निवेश के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रहा है। बेंगलूरु में हुए इस सत्र में कर्नाटक और आसपास के 500 से ज्यादा उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।

No comments

Powered by Blogger.