बांग्लादेश के छात्रों ने मांगा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का इस्तीफा

 बांग्लादेश के छात्रों ने मांगा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का इस्तीफा

बांग्लादेश में सरकारी भर्ती नियमों के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह के कुछ दिनों बाद कार्यवाहक सरकार बनने के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन (Bangladesh protest) जारी है और उन्होंने प्रधान न्यायाधीश का इस्तीफा मांगा है। ध्यान रहे कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को कार्यवाहक सरकार का कार्यभार सौंपा गया था।


सुप्रीम कोर्ट को घेरा

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के एक दिन बाद, छात्रों ने अब सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा है और प्रधान न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीशों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रधान न्यायाधीश के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों, जिनमें अधिकतर छात्र शामिल थे, उन्होंने बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया है।

सुप्रीम कोर्ट को घेरा

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के एक दिन बाद, छात्रों ने अब सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा है और प्रधान न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीशों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रधान न्यायाधीश के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों, जिनमें अधिकतर छात्र शामिल थे, उन्होंने बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया है।

No comments

Powered by Blogger.