छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना से खेलों में आएगा बड़ा बदलाव
छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना से खेलों में आएगा बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना चलाने का निर्णय लिया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार कर मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेज दी है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद योजना को जल्द कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
इस योजना के तहत खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर उनको शत-प्रतिशत यात्रा व्यय तथा खेल उपकरण के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक जिले के साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर खेल आधारभूत संरचना की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने की व्यवस्था होगी। प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन एशियाड या ओलिंपिक तक पहुंचने में विफल रहे हैं। अब तक प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी किसी भी स्पर्धा में ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया है।
Leave a Comment