वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए रोहित शर्मा

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुक़ाबले में रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।


वनडे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अब रोहित से ऊपर सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। रोहित शर्मा ने अबतक खेले गए 264 वनडे मैचों की 256 पारियों में 49.24 की औसत से 10783 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं।

No comments

Powered by Blogger.