कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने केरल के पीड़ितों के लिए खोल दिया खजाना

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को घोषणा की कि वायनाड में लैंडस्लाइड और बारिश से पीड़ितों के लिए कर्नाटक सरकार 100 घरों का निर्माण करेगी। सीएम सिद्दारमैया के इस ऐलान के बाद कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने उनका आभार जताया है।



सिद्दारमैया के पोस्ट का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं वायनाड में इस कठिन समय के दौरान उदार समर्थन के लिए कर्नाटक के लोगों और सरकार का बहुत आभारी हूं। दुखद भूस्खलन के पीड़ितों के लिए 100 घर बनाने की आपकी प्रतिबद्धता पुनर्वास प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीयों की करुणा और एकजुटता ही वह ताकत है, जिसकी वायनाड को अभी जरूरत है।”

No comments

Powered by Blogger.