बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस आज संभालेंगे अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी

 बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस आज संभालेंगे अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का बड़ा कारण पुलिसकर्मियों का ड्यूटी से हट जाना है। बांग्लादेश पुलिस के नए प्रमुख बनाए गए आईजी एकेएम शहीदुर रहमान ने पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अफवाहों पर ध्यान न दें और चरणबद्ध ढंग से काम पर लौटें। उधर, हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंसा में 142 की मौत हुई है।



1971 के युद्ध में भाग लेने वाले विंग कमांडर देवेंद्र जीत सिंह ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 'बांग्लादेश के मौजूदा हालात देखना दुखद है। एक छात्र आंदोलन को इस तरह का नहीं होना चाहिए। भीड़ सबकुछ नियंत्रित कर रही है और हालात को समझना बेहद मुश्किल है कि उनके पीछे कौन है।' 1971 की लड़ाई में ही पाकिस्तान टूटकर बांग्लादेश बना था। 

No comments

Powered by Blogger.