विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
विनेश फोगाट ने ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद ही कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया है। विनेश ने एक्स पोस्ट के जरिए यह घोषणा की। इस बीच, पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किलो भार वर्ग कुश्ती मुकाबले में फाइनल में पहुंचने पर विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) का फैसला आज होगा।
विनेश ने एक्स पर लिखा- मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।
विनेश फोगाट के मुद्दे पर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार से इस मुद्दे पर दखल की मांग की और सदन से वॉकआउट कर दिया। हंगामे के बीच, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सभी को अपनी भावनाओं को नियंत्रण रखना चाहिए। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जताई।
Leave a Comment