फेमस एक्ट्रेस की बेटी का कम उम्र में हुआ निधन

 फेमस एक्ट्रेस की बेटी का कम उम्र में हुआ निधन

फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस एक्ट्रेस सुषमा सेठ की नातिन और एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया है। मिहिका ने कम उम्र में ही 5 अगस्त, 2024 को अंतिम सांस ली, जिससे पूरी परिवार में शोक की लहर है। मिहिका के निधन की जानकारी उनकी मां दिव्या सेठ ने फेसबुक पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत दुख के साथ हम आपको हमारी प्यारी मिहिका शाह के निधन की सूचना देते हैं, जो 5 अगस्त, 2024 को स्वर्ग सिधार गईं।’ बता दें कि इस नोट पर दिव्या ने बेटी के निधन का कारण नहीं बताया है।



मिहिका शाह की मां दिव्या सेठ ने ‘दिल धड़कने दो’, ‘आर्टिकल 370’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा दिव्या ने ओटीटी पर भी काम किया है। वहीं मिहिका शाह की नानी यानी सुषमा सेठ भी फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है। अब मिहिका के चले जाने से परिवार भी सदमे में हैं। उन्होंने 8 अगस्त को मिहिका के लिए प्रार्थना सभी की योजना भी बनाई है।

No comments

Powered by Blogger.