बिना हारे ओलंपिक से बाहर हुईं वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी

 

स्पेनिश बैडमिंटन स्टार कैरोलिना मारिन की किस्मत एक बार फिर दगा दे गई। महिला एकल सेमीफाइनल मुक़ाबले में चीन की बिंग जियाओ के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहीं मारिन को अचानक घुटने की चोट के कारण मैच से हटना पड़ा। जिसके बाद वे पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई हैं।


मारिन ने दूसरे गेम के दौरान अपने घुटने पर पट्टी बांधी और कोर्ट पर वापस आ गईं, और अपनी प्रतिद्वंद्वी ही बिंगजियाओ को अपना सेमीफाइनल मैच फिर से शुरू करने का संकेत दिया। अपने साहसिक प्रयासों के बावजूद, कुछ रैलियों के बाद, मारिन आगे बढ़ने में असमर्थ होने के कारण किनारे पर घुटनों के बल गिर गई।

पोर्ट डे ला चैपल एरेना में एकल सेमीफाइनल में, मारिन, जिन्होंने पहला गेम 21-14 से जीता था और दूसरे गेम में 10-6 से आगे थीं, को जबरदस्त झटके का सामना करना पड़ा जब गिरने से उनके घुटने की चोट बढ़ गई। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस चोट के कारण तीन बार की विश्व चैंपियन को दो और अंक गंवाने के बाद रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

No comments

Powered by Blogger.