छत्तीसगढ़ की विनिता ने बनाया ‘आरुग’ सैनिटरी पैड

 छत्तीसगढ़ की विनिता ने बनाया ‘आरुग’ सैनिटरी पैड

अब मासिक धर्म यानी पीरियड में महिलाओं को बार-बार सेनेटरी पैड खरीदने की जरूरत नहीं पड़़ेगी। रायगढ़ की रहने वाली आंत्रप्रेन्योर विनिता पटेल ने एक ऐसा सेनेटरी पैड तैयार किया है, जो पूरी तरह से वॉशेबल है। इस पैड की कीमत मात्र 70 रुपए है, जिसे धोकर 200 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पैड का नाम है, आरुग।

छत्तीसगढ़ी में आरुग शब्द का मतलब स्वच्छता होता है। खास बात यह है कि यह वॉशेबल पैड पांच साल तक बिना किसी टेंशन के चल सकता है। महावारी के दौरान महिलाओं को महंगे सेनेटरी पैड के बोझ से आजादी दिलाने के इस आइडिया को टाटा ग्रुप ने सराहा है। यह आइडिया टाटा सोशल इंटरप्राइज चैलेंस के सेमीफाइनल राउंड में पहुंचा है, जहां विनिता टॉप-50 में शामिल हुई हैं। यही नहीं छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की इन्क्यूबेशन सेल सीएसवीटीयू फोर्टे ने भी विनिता के इस स्टार्टअप आइडिया को दो लाख रुपए की शुरुआती फंडिंग जारी कर दी है।



International Youth Day 2024: इसलिए खास है यह पैड

विनिता ने बताया कि यह पैड यूनिसेफ की गाइडलाइन को फॉलो कर तैयार हुए तैयार किया गया है। पैड की ऊपर की लेयर फ्लिस फैबरिक से बनी है। जो पैड को वॉटरपूफ बनाती है। वहीं भीतर की तरफ पीयूएल फैबरिक का इस्तेमाल है। इसकी खासियत है कि महवारी के दौरान पैड पर दाग नहीं लगेंगे।

पैड हमेशा ड्राई बना रहेगा। यह पैड बाजार में बिकने वाले सामान्य पैड की तरह सभी साइज और शेप में उपलब्ध कराया गया है। जिस तरह सामान्य पैड को चिपकाने की जरूरत पड़ती है, इसमें वैसा नहीं है। इस पैड में बटन दिए गए हैं, जिन्हें लगाना होता है। इस पैड को सभी जरूरी मानको पर परखा गया है, जिसमें आईएसओ टेस्टिंग भी शामिल है।

No comments

Powered by Blogger.