उज्जैन में तैयार हो रहा मप्र का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन
उज्जैन में तैयार हो रहा मप्र का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन
किसी सरकारी महाविद्यालय के मामले में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन (औषधीय उद्यान) उज्जैन के ‘शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय’ में तैयार हो रहा है। लगभग 25 हजार वर्ग फीट के गार्डन में 1600 गड्डे खोदे जा चुके हैं, जहां 400 दुर्लभ प्रजातियों के 1100 औषधीय पाैधे सोमवार से रोपे जाएंगे। ऐसा उज्जैन को औषधीय पर्यटन और शोध का सबसे बड़ा केंद्र बनाने के लिए किया जा रहा है।
मंगलनाथ क्षेत्र में स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना सन् 1969 में हुई थी। वर्तमान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पढ़ने को यहां 415 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और इन्हें पढ़ाने को विभिन्न श्रेणी के 30 शिक्षक नियुक्ति है। 32 पद रिक्त हैं।
तीन साल पहले सरकार ने महाविद्यालय का 70 साल पुराना भवन तोड़कर 19 करोड़ 37 लाख रुपये से बनवाया था। 29 मई 2023 को उज्जैन आए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने इस भवन का कालिदास संस्कृत अकादमी से वर्चुअल लोकार्पण किया था। उनकी उपस्थिति को आयुर्वेद शिक्षक, चिकित्सक एवं मरीजों के लिए वरदान माना गया था।
Leave a Comment