रीवा में जर्जर दीवार गिरने से स्कूली बच्चे दबे, 4 की मौत
जिले के गढ़ कस्बे में सन राइज स्कूल के पास जर्जर दीवार गिरने से कई स्कूली बच्चे उसके चपेट में आ गए। मलबे में दबने से 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकी एक महिला सहित अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
यह हादसा प्राथमिक विद्यालय के पास एक जर्जर इमारत कच्ची दीवार गिरने के कारण हुआ। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर जानें के लिए निकल रहे थे, उसी समय जर्जर दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई। जिसमें कुल 8 बच्चे और एक महिला भी दब गई। इनमें से चार की मौत हो गई है और महिला समेत चार को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a Comment