मप्र में निकाय जनप्रतिन‍िधियों का मानदेय 20 प्रतिशत बढ़ाया - डॉ यादव

 मप्र में निकाय जनप्रतिन‍िधियों का मानदेय 20 प्रतिशत बढ़ाया - डॉ यादव

मध्‍य प्रदेश में निकाय के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी गई है। अध्‍यक्ष से लेकर पार्षदों तक के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यह घोषणा की। अब मध्‍य प्रदेश में नगर पालिका अध्‍यक्ष को 7200 रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं नगर निगम महापौर को अब 22 हजार की जगह 26 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही बेहतर काम करने वाले नगर निगम को पांच करोड़ और बेहतर काम करने वाली नगर पालिका को दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे।



मुख्‍यमंत्री अपने निवास पर सोमवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोध‍ित कर रहे थे। इसमें मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्र की सभी महिला जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है । इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की। सीएम ने इस अवसर पर कहा राज्‍य में जन्माष्टमी भी धूम धाम से मनाई जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.