पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जाएगी भारतीय टीम
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जाएगी भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एशिया कप 2023 की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाईब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा सकता है। ऐसे में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए एशिया कप की तरह श्रीलंका या फिर अन्य किसी देश का दौरा करना होगा। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी इसके लिए तैयार है और इसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया है।
19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। पाकिस्तान में इसकी तैयारियां जारी हैं। आईसीसी ने तमाम अटकलाें को देखते हुए 544 करोड़ रुपए का प्लान बी तैयार किया है। हालांकि आईसीसी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने कोलंबो में अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लगभग 65 मिलियन डॉलर (यानि 544 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा के बजट को मंजूरी दी है।
हाइब्रिड मॉडल की संभावना बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी को आयोजन के लिए मिली रकम में वो खर्च भी कवर है, जो भारत के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाने से होगा। मतलब, पीसीबी को इतने पैसे मिले हैं कि वो भारत के मैचों का आयोजन पाकिस्तान से बाहर किसी अलग वेन्यू पर कर सकता है। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट होने की संभावना बढ़ गई है।
Leave a Comment