जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण 20 लाख का और राधाजी 90 लाख की कीमत का मुकुट धारण कर दर्शन देंगे

 जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण 20 लाख का और राधाजी 90 लाख की कीमत का मुकुट धारण कर दर्शन देंगे

ग्वालियर। फूलबाग परिसर में स्थित प्राचीन गोपाल मंदिर में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। वर्ष में एक बार जन्मोत्सव के अवसर भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी का बेशकीमती आभूषणों से अलौकिक और दिव्य श्रृंगार किया जाता है। ये गहने नगर निगम की संपत्ति हैं।



इन गहनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंक के लाॅकर से निकालकर भगवान के श्रृंगार के लिए मंदिर लाया जाता है। इसके साथ ही सनातन धर्म मंदिर,अचलेश्वर मंदिर, जिला कोर्ट के पास स्थित श्री गिर्राज धारण मंदिर, थाटीपुर मंदिरों की जन्मोत्सव के लिए साज-सज्जा शुरू हो गई है

No comments

Powered by Blogger.