छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली छह गाड़ियां निरस्‍त

 छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली छह गाड़ियां निरस्‍त

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में मंगलवार को 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल पटरी से उतर गई। इसकी वजह से रायपुर मंडल से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। इसमें मंगलवार को तो पांच गाड़ियों को निरस्‍त कर दिया गया है, जबकि 31 जुलाई बुधवार को भी छह गाड़ियों को निरस्‍त किया गया है। इसके अलावा सात गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।



झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार तड़के बेपटरी हुई एक मालगाड़ी के डिब्बों से टकराकर हावड़ा से मुंबई जा रही मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई और 42 घायल हो गए हैं।


No comments

Powered by Blogger.