अपना वतन छोड़कर हिंदुस्तान आई थीं ‘खुशरंग हिना’

 अपना वतन छोड़कर हिंदुस्तान आई थीं ‘खुशरंग हिना’

80 और 90 के दशक की फिल्मों की बात कुछ और होती थी। उस समय फिल्मों के टॉप हीरो ऋषि कपूर माने जाते थे। इन्हीं के साथ एक और हीरोइन थी, जो इस समय चर्चा में आई थी और वह थी ‘हिना’ यानी जेबा बख्तियार।

आप सभी को ऋषि कपूर की फिल्म ‘हिना’ तो याद होगी ना? इस फिल्म की हीरोइन जो कि बेहद खूबसूरत थीं, वह जेबा बख्तियार ही थीं। इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में आते ही हर किसी को हैरान कर दिया था।

जेबा बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। जेबा ने ‘हिना’ फिल्म से ही बॉलीवुड में कदम रखा था और फेमस हो गई थीं। कहा जाता है कि जेबा को राज कपूर ही फिल्मों की दुनिया तक लेकर आए थे।

आज हम आपको जेबा की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम के यूट्यूब चैनल पर उनके बेटे होशांग गोविल ने शेयर किया है।

No comments

Powered by Blogger.