शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

 शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक स्वर्गीय प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपया भेजता हूं, लेकिन 15 पैसे पहुंचते हैं। नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने कहा कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। अगर इस योजना का कोई दुरुपयोग कर रह है तो वह अनियमिता कर रहा है। गाइडलाइन के बाहर जाकर फंड को डायवर्ट कर रहा है। योजना का नाम बदल दिया जा रहा है। तो ऐसे मामले में हम जनता के पैसे को खाने नहीं देंगे।

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मानसून संसद सत्र के सातवें दिन कहा कि कि केंद्र सरकार की यह मैनेडेटरी ड्यूटी है कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम उपलब्ध करवाए। यह कोई च्वाइस नहीं, इसे करना ही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिनों का काम नहीं दिया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम नहीं दिया जा रहा है।



टीएमसी सांसद के सवाल का दिया जवाब

टीएमसी सांसद ने सवाल उठाया था कि पश्चिम बंगाल में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम नहीं दिया जा रहा है। जिसपर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार दें, लेकिन जरूरी नहीं है, यह मांगने पर है। कई परिवार ऐसे हैं, जो 50 दिन का रोजगार मांगते हैं। कोई 60 दिन का रोजगार मांगता है। जितने दिन जो रोजगार मांगता है, उसे उतने दिन का ही मिलता है। जरूरत पड़ने पर उस प्रावधान को और बढ़ाया जाएगा। आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार गाइडलाइन के विपरीत जाकर फंड को डायवर्ट कर रही है। कई योजनाओं तक के नाम बदल दिए गए। यह सरकारें अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है। इसलिए इनका पैसा रोका गया है। ये फालतू का पैसा नहीं है। यह पैसा मजदूरों के लिए है।

No comments

Powered by Blogger.