कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अभियानों की रूपरेखा आज कलेक्टर कार्यालय सभागृह में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एचआईवी एड्स सघन जागरूकता अभियान, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, दस्तक अभियान सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल ऋतुराज , अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल टीना यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी सहित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
12 अगस्त से शुरू होगा एचआईवी एड्स सघन जागरूकता अभियान
बैठक में 12 अगस्त से प्रारम्भ किए जा रहे एचआईवी एड्स और एस टी आई सघन जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गई। 2 माह तक निरंतर चलने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न सूचना, शिक्षा, संचार गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां की जाएंगी। इस अभियान के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र छात्राओं को जानकारी दी जाए। रेड रिबन क्लब, एन एस एस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लेकर इन बीमारियों के कारणों, बचाव के उपाय, जांच केंद्रों और भेदभाव की रोकथाम की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए।
डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम में की गई क्षय उन्मूलन कार्यक्रम समीक्षा
बैठक में डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की मरीज द्वारा निर्धारित अवधि तक दवा का कोर्स पूरा किया जाए। वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी 6 श्रेणी के लोग टीका लगवाएं। बैठक कलेक्टर द्वारा टीबी चैंपियन से बात कर सेवाओं का फीडबैक लिया गया। टीबी का इलाज पूरा कर स्वस्थ हो चुके इन लोगों ने बताया कि शासन द्वारा उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं नि:शुल्क इलाज दिया गया है।
कुपोषण को दूर करने की जाए जियोग्राफिकल मैपिंग
बैठक में 27 अगस्त तक संचालित दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि 5 साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी सभी सेवाओं से लाभान्वित किया जाए। कुपोषण को दूर करने के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा हॉट स्पॉट चिह्नित कर स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। कम वजन एवं एनीमिक बच्चों क स्वास्थ्य संस्थाओं एवं पोषण केंद्रों में रेफर कर उपचार सुनिश्चित किया जाए।
बीएमओ फंदा को दिए काम में सुधार करने के निर्देश
बैठक में गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में महिला का पंजीयन, हाईरिस्क गर्भवतियों का चिह्नांकन एवं प्रबंधन, नियमित टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के भुगतान, मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की गई। मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार द्वारा मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में संतोषजनक कार्य न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्रवार स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।
वैक्टर बोर्न बीमारियों के नियंत्रण में नगर निगम करे सहयोग
बैठक में कलेक्टर द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वास्थ्य के साथ संयुक्त रूप से वेक्टर बोर्न बीमारियों के नियंत्रण की दिशा में कार्य करें। बीमारियों के नियंत्रण के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन भी निरन्तर किया जाए। वर्षा जनित बीमारियों के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें।
Leave a Comment