झिरपा रोड का श्रेय लेने की सांसद-विधायक समर्थकों में मची होड !
पिपरिया।बनखेडी से झिरपा तक रोड बनाने को लेकर पिछले एक दशक से जनता माँग कर रही थी।इस रोड को लेकर अक्सर माँगकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों के बीच इस बात पर नोक झोंक हुआ करती थी की इस रोड की कोई ज़रूरत नहीं है।परंतु आम जनता लगातार सोशल मीडिया पर समीपस्थ ज़िला छिन्दवाडा को इस सड़क के माध्यम से बनखेडी को जोड़ने की माँग करती आई थी।आज मध्य प्रदेश शासन के अनुपूरक बजट में पिपरिया विधानसभा की कई ग्रामीण रोड को स्वीकृत किया गया है।15 किलोमीटर की इस सड़क के लिए क़रीब 16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।अब इस सड़क की स्वीकृति को लेकर सोशल मीडिया पर विधायक-सांसद समर्थक में अपने नेता को श्रेय देने की होड़ मची है।विधायक ठाकुरदास नागवंशी समर्थक इसे विधायक काम बता रहे है तो वही सांसद दर्शन सिंह चौधरी समर्थक इसे अपने सांसद को सक्रियता बता रहे है।वही पिछले दिनो दर्शन सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिल कर झिरपा रोड बनाने की माँग की थी।विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने विधानसभा चुनाव से पहले बनखेडी आई जनआशीर्वाद यात्रा में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई सड़कों को बनाने का माँग पत्र दिया था।
Leave a Comment