ABVP को इंगलिश पसंद है !

 


पिपरिया।छात्र राजनीति में आरएसएस के प्रतिनिधि माने जाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में स्थानीय स्तर पर आज कल इंगलिश प्रेम जागता हुआ दिखाई दे रहा है।संघ भले ही स्वदेशी व भारतीय संस्कृति की बात करता हो परंतु पिपरिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन दिनो अपने सदस्यता अभियान में इंग्लिश को तरजीह दे रहा है।इस बात का प्रमाण ख़ुद परिषद के मंगलवारा चौक पर लगे बड़े फ़्लेक्स से समझ आता है।जिसमें विद्यार्थी परिषद की सदस्यता क्यों ली जानी चाहिए इस बात को अंग्रेज़ी में समझाया गया है।हालाँकि पहली बार परिषद ने इस तरह का पोस्टर शहर में लगाया है।जिसे हाल ही में विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी से जोड़ कर देखा जा रहा है।परिषद से जुड़े वर्तमान कार्यकर्ताओं का कहना है की हम स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों को सदस्य बनाने पर प्रमुख ध्यान दे रहे है।इसके कारण ही युवाओं को रिझाने के लिए इस तरह का इंगलिश बोर्ड लगाया जा रहा है जो की आज कल चलन में है।छात्र राजनीति के जानकारो की माने तो पिपरिया में PG व गर्ल्स कालेज पूरी तरह हिन्दी मीडियम है जन्हा परिषद अपनी सभी गतिविधियों को चलाता है।

No comments

Powered by Blogger.