आज से पेरिस ओलंपिक का आगाज

 आज से पेरिस ओलंपिक का आगाज

आज से पेरिस ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में 206 देशों के 10 हजार 500 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। भारत के 117 एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 27 जुलाई को ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के साथ भारत अपना पहला मुकाबला खेलेगा। यहां आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, तो पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा से इस बार पदक जीतने की उम्मीदे हैं। उन्होंने ओलंपिक से पूर्व भी कॉमनवेल्‍थ और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। साथ ही विश्व चैंपियनशिप में वे स्वर्ण और रजत पदक सहित हांग्जो में आयोजित एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने डायमंड लीग में भी सिल्वर मेडल जीता था।

No comments

Powered by Blogger.