नागपाल के उत्तराधिकारी की राजनीति में धमाकेदार एंट्री !
पिपरिया।शहर में पिछले एक दशक से सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी में सबसे प्रभावशाली राजनेता माने जाने वाले नवनीत नागपाल की अगली पीढ़ी भी अब राजनीति की ओर रुख़ करती हुई दिखाई दे रही है।नागपाल के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले छोटे बेटे हरदीप नागपाल ने विद्यार्थी परिषद के ज़रिए पिपरिया की राजनीति में अपनी धमाकेदार एंट्री की है।विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को PG कालेज पिपरिया में आयोजित बैठक में चैन सिंह पटेल को नगर अध्यक्ष व हरदीप नागपाल को नगर मंत्री नियुक्त किया है।हरदीप पिछले कई वर्षों से आरएसएस में तो सक्रिय भूमिका निभा ही रहे थे।परंतु वह कुछ महीनों से विद्यार्थी परिषद के आंदोलनों में आगे हो कर उन्हें सफल भी बना रहे थे।परिषद सूत्रों की माने तो हरदीप को ही नगर अध्यक्ष बनाने की बात चली थी।परंतु बाद में नागपाल को नगर मंत्री पद पर छात्र राजनीति का अनुभव लेने को कहा गया।गौरतलब है की हरदीप नागपाल पिछले कई वर्षों से राजनीति व समाजसेवा में अपने पिता का हाथ बँटाते आ रहे है।हरदीप के आरएसएस के कई बड़े नेताओ से भी पारिवारिक संबंध है।हरदीप की परिषद मंत्री के रूप में हुई नियुक्ति उनको राजनीति का पहला पायदान चढ़ना माना जा रहा है।
-क्या सत्ता का विरोध कर पायेंगे हरदीप-
संघ का आनुषंगिक संगठन विद्यार्थी परिषद अपनी ही सत्ता का विरोध करने के लिए जाना जाता है।छात्र राजनीति में कई बार परिषद ने भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं और निर्णय को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।अब देखना यह होगा कि क्या हरदीप नागपाल अपनी ही पिता की सत्ता को छात्र हित में चुनौती दे पायेंगे या फिर “सत्ता” के निर्णयों को सहज स्वीकार कर धारा के साथ बहना पसंद करेंगे।
Leave a Comment