Gold and Silver Price in MP: सोना-चांदी की कीमत नई ऊंचाई पर, सोना 74 हजार के पार, चांदी 82 हजार रुपये बिकी





Gold and Silver Price in MP:
सोना-चांदी की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में तूफानी तेजी की वजह से भारत वायदा और हाजिर बाजारों में सोने और चांदी ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान हासिल कर लिए हैं। कामेक्स पर सोना 54 डालर उछलकर 2400 डालर प्रति औंस और चांदी 116 सेंट बढ़कर 29.22 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इस वजह से इंदौर में सोना कैडबरी नकद में पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ता हुआ 1500 रुपये बढ़कर 74 हजार के पार 74300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी चौरसा भी नकद में 1500 रुपये बढ़कर 82000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दुनिया के प्रमुख देश सोने की बड़ेे पैमाने पर खरीदारी कर रहे हैं। इसे एक सुरक्षित निवेश माना जा रहा है। इस साल सोने की कीमतों में लगभग 15 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों के बढ़ने का सीधा असर घरेलू बाजारों की कीमतों पर पड़ रहा है। कामेक्स सोना ऊपर में 2400 तथा नीचे में 2370 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 29.22 व नीचे में 28.38 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 74300 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 75100 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68800 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 72800 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 82000 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 85500 रुपये तथा चांदी टंच 82100 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 80500 रुपये पर बंद हुई थी।


No comments

Powered by Blogger.