MP News: बसपा का बैतूल से नए उम्मीदवार का एलान, अशोक भलावी के निधन के बाद बेटे अर्जुन भलावी को दिया टिकट

 

MP Lok Sabha Elections: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से अपने दिवंगत उम्मीदवार अशोक भलावी के बेटे अर्जुन भलावी को शनिवार को मैदान में उतारा है. अशोक भलावी का नौ अप्रैल को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. वहीं अब पार्टी ने उनकी जगह उनके बेटे को टिकट दिया है.


 

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने बैतूल में 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया है और अब इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होगा. अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ बसपा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी.


क्या है नियम?

बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 52 के तहत, अगर किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य पार्टी के उम्मीदवार की मतदान से पहले मृत्यु हो जाती है तो चुनाव स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी नया उम्मीदवार खड़ा कर सके. अब पार्टी ने नए उम्मीदवार का एलान कर दिया है.


दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार

शनिवार को मायावती की बहुजन समाज पार्टी की तरफ प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की गई, जिसमें दो उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. बसपा ने इस लिस्ट में इंदौर और बैतूल से अपने उम्मीदवार उतारे. पार्टी ने बैतूल से अशोक भलावी के बेटे अर्जुन भलावी को टिकट दिया है, जबकि इंदौर की जनरल सीट से संजय सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है.

7 मई को होगी वोटिंग

बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा के अलावा बीजेपी से दुर्गादास उइके प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से रामू टेकाम उम्मीदवार हैं. इस सीट पर सात मई को मतदान किया जाएगा. पहले यहां 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है.

No comments

Powered by Blogger.