National News: मैनपुरी से डिंपल यादव को जीत की पूरी उम्मीद




मैनपुरी। समाजवादी पार्टी से मैनपुरी की प्रत्याशी व मौजूदा सांसद डिंपल यादव लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। भाजपा के मैनपुरी से पर्यटन व संस्कृति मंत्री मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। एएनआई से डिंपल यादव ने कहा कि यह अच्छा है कि उन्होंने अपने मंत्री को यहां उम्मीदवार बनाया है।

समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने कहा कि यह अच्छा है कि उन्होंने अपने मंत्री को मैदान में उतारा है। सपा के खिलाफ किसी को तो चुनावी मैदान में उतरना ही थी। मैं एक बात बताना चाहती हूं कि समाजवादी पार्टी मैनपुरी सीट से किसी के खिलाफ पूरी तरह से तैयार है।

No comments

Powered by Blogger.