Gold Rate: सोने के दाम पहली बार 72,000 के पार, चांदी की कीमतें भी रिकॉर्ड हाई पर

 


Gold Silver Price Hike: सोने की कीमतों में उछाल जारी है. दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में पहली बार सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. ग्लोबल बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों के चलते ना केवल सोना बल्कि चांदी की कीमतें भी नए हाई पर पहुंच गई है.

सर्राफा बाजार में बुधवार 10 अप्रैल 2024 को सोने की कीमत 160 रुपये के उछाल के साथ 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है. मंगलवार को सोना 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंची है . चांदी की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए हाई पर पहुंच गई है. कई जानकार तो आने वाले दिनों में चांदी के दाम के 1 लाख रुपये किलो तक जाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

सोने की कीमतों में आई इस तेज उछाल पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थी, जो क्लोजिंग रेट से 160 रुपये ज्यादा है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के दाम 2,356 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले क्लोजिंग रेट से 6 डॉलर ज्यादा है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नवनीत दमानी ने कहा, सोना और चांदी अब तक के उच्चतम स्तर के आसपास मंडरा रहे हैं. भू-राजनीतिक तनाव और मार्च के लिए अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और ब्याज दर के बारे में अधिक संकेत मिलने के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने की मांग बढ़ी हुई है.

एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोना दिन के कारोबार में 71,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तरों पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिन में कारोबार के दौरान चांदी की कीमतें 83,092 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया.

No comments

Powered by Blogger.