Chhindwara News: छिंदवाड़ा एसएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन से जब्त किए 57 लाख कीमती सोने के जेवर




MP News: एसएसटी टीम ने 57 लाख की कीमत के जेवर जांच के दौरान जब्त किए हैं। एनएच 547 पर एसएसटी टीम द्वारा जांच के दौरान कार्रवाई की गई, जिसमें कार में सीट के नीचे लाकरनुमा (बाक्स) में छुपा कर सोने के आभूषणों को रखा गया था। एडीएम केसी बोपचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की टीम ने ये कार्रवाई की।



निगरानी टीम को बुधवार रात को छिंदवाड़ा नागपुर हाईवे रोड चेकिंग बैरियर उमरानाला में वाहनों की सघनता से चैकिंग के दौरान सीट के नीचे छिपा हुआ बॉक्स मिला। चेक करने पर 156 नग सोने के मंगलसूत्र जिनका वजन 724 ग्राम व एक नग सोने का बिस्किट जिसका वजन 86 ग्राम, कुल सोने का वजन 810 ग्राम, कुल कीमती 57 लाख 51,000 अवैध रुप से परिवहन किया जा रहा था। जिसपर धारा 102 सी.आर.पी.सी. के तहत जब्त कर प्रकरण कायम किया गया।


संपूर्ण कार्यवाही में डीएसपी (अजाक) राजेश बंजारे, रक्षित निरी. आशीष तिवारी, थाना प्रभारी मोहखेड़ केएस रघुवंशी, चौकी प्रभारी उमरानाला महेंद्र भगत, प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडे, आरक्षक आदित्य रघुवंशी, आर. अमित तोमर, आर. सोहेल खान एवं एसएसटी दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसएसटी टीम ने जांच के दौरान कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई आगामी लोकसभा सभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिला छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन, दिशा निर्देश में असामाजिक, संदिग्ध व आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण, निगरानी सुनिश्चित कराये जाने हेतु की गई।


No comments

Powered by Blogger.