National News: केजरीवाल को लगा एक और झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, पद से दिया इस्तीफा




AAP News:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार मुसीबतें आ रही हैं। दिल्ली सरकार में उनके मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

राजकुमार ने कहा कि पार्टी में दलितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उनको सरकार व पार्टी में प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर यहां तक पहुंची थी। अब पार्टी खुद ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार में डूब गई है। ऐसे में सरकार में यह काम करना मेरे लिए काफी मुश्किल हो रहा है, इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।


दिल्ली के मंत्री और आप नेता राज कुमार आनंद के इस्तीफे पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हर कोई जानता है कि उनके आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी। वह दबाव में थे और डर गए थे। हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है। एक स्क्रिप्ट दी गई और उनके पास इसे पढ़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण पार्टी को तोड़ना और दिल्ली और पंजाब सरकार को भंग करना था।

No comments

Powered by Blogger.