Crime News: एंबुलेंस में मिला 750 किग्रा गांजा, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

 

Ganja Smuggling in Ambulance: भाटापारा। एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी कर रहे एक गिरोह पर कार्रवाई करते हुए बलौदा बाजार-भाटापारा पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 750 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। इस मामले का राजफाश एसपी सदानंद कुमार ने किया, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों में सागर चौहान पिता जयप्रकाश चौहान(24) निवासी चन्द्रनगर वार्ड न. 11 हनुमान मंदिर के पीछे कोहका थाना कुम्हारी जिाला दुर्ग और दूसरा कील कुमार गौतम पिता राजेंद्र गौतम (31) धनावर थाना लालगंज ज़िला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।


 


जिन्हें ग्रामीण पुलिस ने शहर के पटपर चौक पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर एक एम्बुलेंस वाहन के साथ पकड़ा। एसपी ने बताया कि गांजा तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर तस्करी कर रहे हैं। ऐसे ही एंबुलेंस में गांजा तस्करी की सूचना मिली, जिस पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने नाकाबंदी कर एंबुलेंस को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एंबुलेंस में 750 किलोग्राम गांजा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है।

तीन राज्य की अलग-अलग नंबर प्लेट मिली


एसपी ने कहा कि जीवनदायिनी एंबुलेंस की आड़ में ये तस्कर गांजा ले जा रहे थे, क्योंकि एंबुलेंस को सभी रास्ता दे देते हैं। एंबुलेंस में तीन राज्य के अलग-अलग नंबर प्लेट मिली हैं। जिन्हें आवश्यकता अनुसार तस्कर बदलकर आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते थे।

तस्करों के अनुसार, इसके पहले भी उन्होंने यह काम कर चुके हैं, पर इस बार मुखबिर की सूचना पर ग्रामीण पुलिस द्वारा शहर के पटपर चौक पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर एक एंबुलेंस वाहन को पकड़ा गया। एंबुलेंस में चालक सहित दो लोग बैठे थे।


एंबुलेंस वाहन क्र. सीजी 04 एचडी 7836 में तलाशी के दौरान वाहन के पीछे 24 प्लास्टिक बोरी में 752 पैकेट में बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। गांजा का वजन कुल 752 किलोग्राम (07 क्विंटल 52 किलोग्राम) अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे विधिवत जब्त किया गया है।

एंबुलेंस को मध्य प्रदेश ले जाने की थी योजना

उक्त गांजा का बाजार मूल्य दो करोड़ 25 लाख 60 हजार रुपये है। साथ ही एंबुलेंस वाहन और आरोपितों से नगद 50,000 रुपये भी जब्त किए गए हैं। कुल 2,41,10,000 रुपये का मशरूका जब्त किया गया है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि आरोपित सागर चौहान ने एंबुलेंस वाहन को एम्स रायपुर से लेकर आरंग, बसना, सरायपाली होते हुए बरगढ़ ओडिशा ले जाया गया। तत्पश्चात वहां से गांजा लेकर सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़, गिधौरी, लवन, बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए मध्य प्रदेश ले जाने की आरोपितों की योजना थी।

प्रकरण में एंबुलेंस मालिक की तलाश जारी

एंबुलेंस वाहन हेमंत सिंह निवासी नवी मुंबई के नाम पर दर्ज है, जिसके द्वारा शिवशंकर नामक व्यक्ति के माध्यम से एंबुलेंस वाहन को अंकित दिल्ली निवासी को बिक्री करना बताया गया है। परंतु अभी तक वाहन स्वामी नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया है। प्रकरण में एंबुलेंस स्वामी हेमंत सिंह, अब्दुल अंसारी निवासी मिशन रोड कोरबा एवं भिलाई निवासी प्रतीक की पतासाजी जारी है।

No comments

Powered by Blogger.