Chhindwara News : एक्स अकाउंट पर छिंदवाड़ा की लेडी पोलिंग आफिसर की तस्वीर हो रही वायरल
Lok Sabha Chunav 2024 : छिंदवाड़ा में इस लेडी पोलिंग आफिसर की तस्वीर मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने आपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीर में लेडी पोलिंग ऑफिसर सूट में काला चश्म लगाए हुए हाथ में ईवीएम लिए दिखाई दे रही हैं। वायरल महिला पोलिंग ऑफिसर का नाम सुशीला कनेश हैं। वे राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं।
कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम
मतदान कराने चले हम...
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता
आप भी निभाएं अपना फर्ज
वोट डालने जरूर जाएं
➡️प्रथम चरण में मतदान - 19 अप्रैल
ड्यूटी लोकसभा क्रं. 16 यानी छिंदवाड़ा में लगाई गई है
जनसंपर्क विभाग के अनुसार इनकी ड्यूटी लोकसभा क्रं. 16 यानी छिंदवाड़ा में लगाई गई है। बता दें कि छिंदवाड़ा में कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। इसके लिए मॉकपोल सुबह साढ़े 5 बजे शुरू होगा। वहीं शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी।
पोलिंग ऑफिसरों की चर्चा होती रही
पोलिंग ऑफिसरों की चर्चा होती रही। कभी पीली साड़ी, कभी पिंक साड़ी कभी ब्लू शूट में पोलिंग ऑफिसर का अलग अंदाज खूब वायरल हो रहा है।
Leave a Comment