Chhindwara News: CM मोहन यादव का अहरवाड़ा का कार्यक्रम निरस्त, मूसलाधार बारिश से टैंट हुआ ध्वस्त
MP CM News: छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हर्रई ब्लाक के अहरवाड़ा में होने वाला दौरा बुधवार को निरस्त हो गया। मूसलाधार बारिश की वजह से टेंट ध्वस्त हो गया। वहीं बारिश इतनी तेज थी कि वाहन चलना भी मुश्किल हो गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दोपहर 2.20 बजे अहरवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करना था, लेकिन हर्रई ब्लॉक में दो घंटे तक लगातार तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कोयलांचल में भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के पक्ष में प्रचार किया, इसके अलावा उनका अमरवाड़ा ब्लाक में भी निर्धारित कार्यक्रम था।सुबह मुख्यमंत्री ने दोपहर 12 बजे दमुआ नगर में रोड शो और नुक्कड़ सभा की।
जिसके उपरांत मुख्यमंत्री का घोड़ावाड़ी, डुंगरिया और जुन्नारदेव में कार्यक्रम हुआ।जुन्नारदेव के बाद मुख्यमंत्री ने चांदामेटा एवं परासिया में रोड शो और नुक्कड़ सभा की। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हेलीपेड परासिया से अहरवाड़ा हर्रई के लिए प्रस्थान करना था। जहां वो स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेते।
Leave a Comment