Narmdapuram News: पहली बार अव्यवस्थाओ से भरा दिखा भाजपा का मंच!
नर्मदापुरम।लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी रोज़ाना बैठक पर बैठक कर रही है।इन बैठकों में पार्टी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने की बात होती है।परंतु इसके बाद भी नर्मदापुरम में पार्टी प्रत्याशी के लिए आयोजित आमसभा में मंच की गरिमा तार-तार होती दिखाई दी।मंच पर कांग्रेस से भाजपा में आये नेताओ का क़ब्ज़ा दिखाई दिया तो वही कई वरिष्ठ नेताओ को बैठने के लिए जगह तक नहीं मिल पाई।भाजपा सूत्रों के अनुसार हाल ही में भोपाल में पार्टी का दामन थामने वाले एक युवा नेता को एक विधायक ने हड़काते हुए मंच पर दूसरी जगह जा कर खड़े होने की हिदायत दे दी।पहली बार है जब भारतीय जनता पार्टी के किसी मंच पर दर्जनों नेता खड़े रहे हो।क्योंकि कैडर बैस मानी जाने वाली भाजपा में यह परंपरा भी है की बिना बुलाये कोई मंच पर नहीं जाता है।परंतु नामांकन रैली मिस्टर ऐसा नहीं हो सका।वही बीजेपी के चुनावी मंच में फैली आव्यवस्थाओ को लेकर कांग्रेसी नेताओ ने सोशल मीडिया पर जम कर मजे लिए है।कांग्रेसियों का कहना था की अभी तो मंच पर जगह नहीं मिल रही है आने वाले समय में तो कांग्रेस से भाजपा में गए नेताओ को ही मंच मिलेगा।
Leave a Comment