IPL 2024: ऐसी किस्मत किसी की न हो...KKR के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख का जुर्माना

Rishabh Pant Fined: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक कुछ अच्छा नहीं जा रहा है. टीम 4 मैचों में अब तक तीन मैच हार चुकी है. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख का जुर्माना भी लग गया.  



दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल 2024 में दूसरी बार धीमी ओवरगति रहने के कारण 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. अब अगर एक बार और उनकी टीम ऐसा करती है तो फिर ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन भी लग जाएगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की ओवरगति बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में धीमी रही थी. बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग ने एक बयान जारी कर कहा, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है. यह इस सीजन में आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का दूसरा अपराध था, लिहाजा पंत पर 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट खिलाड़ी समेत बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत या छह लाख रुपये में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है.

केकेआर के खिलाफ बुरी तरह हारी दिल्ली

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 166 रनों पर ही ढेर हो गई. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंद में 85, अंगकृश रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 और आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 रनों की पारी खेली. 


No comments

Powered by Blogger.