National News: सुपौल में बन रहे पुल के तीन पिलर गिरने से एक मजदूर की मौत ,15 से 20 घायल



सुपौल (बिहार)



बिहार के सुपौल में बन रहे बकौर पुल के तीन पिलर का गर्डर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 15 से 20 मजदूर घायल हो गए हैं। सुपौल में निर्माणाधीन पुल के तीन स्लैब गिरे हैं।  पिलर नंबर 50, 51 और 52 पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं.  घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दबे हुए मजदूरों को निकालने में जुट गए.  ये दर्दनाक हादसा मरीचा गांव के पास हुआ है.
 मधुबनी और सुपौल के बीच बकौर पुल का निर्माण किया जा रहा है. यह देश का सर्वाधिक लंबा पुल है. इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. इस पुल में कुल 171 पिलर बन रहे हैं. जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा पिलर का निर्माण हो चुका है. यह पुल 10.5 किलोमीटर लंबा है. इसकी निर्माण की लागत करीब 1200 करोड़ रुपए है. पुल कोसी नदी पर बन रहा है और इसकी लागत 984 करोड़ बताई जा रही है.

No comments

Powered by Blogger.