Lok Sabha Chunav 2024 : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले- छिंदवाड़ा मोदी मय, निश्चित भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी




Lok Sabha Chunav 2024 :
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख है, छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में जिस प्रकार का माहौल दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी। मोदी के नेतृत्व में जो माहौल बना है वह न भूतों न भविष्यति है..छिंदवाड़ा मोदी मय हो गया है। सीएम ने तय कर लिया कि छिंदवाड़ा जीतना है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा-पिछली बार मध्य प्रदेश की 1 सीट छूटी थी, इस बार देश में 400 पार और मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी... यहां से कांग्रेस को हमें 9-2-11 करना है।" छिंदवाड़ा का बेटा बने सांसद ।मोहन यादव छिंदवाड़ा में सांसद तो बने लेकिन छिंदवाड़ा का निवासी नही बना, अब छिंदवाड़ा का बेटा ही सांसद बने। लेकिन ये छिंदवाड़ा अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है, गड़बड़ है।


जाम सांवली हनुमान मंदिर में एक ईंट नहीं लगी

कमल नाथ हनुमान भक्त बनते हैं लेकिन जाम सांवली हनुमान मंदिर में एक ईंट नहीं लगी। 40 साल बाद भी रोना पड़े तो इससे अच्छा डूब मरो। राजा महाराजा का जमाना अब चला गया। ये मोदी का समय है पिछली बार राहुल गांधी भाग के केरल गए। कमल नाथ छिंदवाड़ा मॉडल बोलते है लेकिन 5000 लोगो को रोजगार वाला ही कारखाना नही दिया। राजा महाराजा चले गए अब नए राजा महाराजा आ गए । हम हेलीकॉप्टर लेते है लेकिन स्वयं के लिए नही, बल्कि मरीज को एयर एंबुलेंस शुरू की है। कमल नाथ की डेड साल और मेरी तीन महीने की सरकार को देख लो अंतर समझ जाएगा।



भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा सामान्य लोक सभा नहीं है। सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में छिंदवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता ने संकल्प ले लिया है कि पीएम मोदी की जीत में छिंदवाड़ा से भी कमल फूल खिलेगा। इस मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ग्रामीण पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल , राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार मौजूद रही।

भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू आज नामांकन दाखिल किया

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शेषराव यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू आज नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी संतोष पारीक, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, जिलाध्यक्ष डॉ शेषराव यादव सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.