भाजपा में भर्ती के अगले ही दिन पलिया को मंच-माला में मिला स्थान !

 


पिपरिया।भारतीय जनता पार्टी में भले ही आम कार्यकर्ताओं को सालो दरी-फट्टा बिछाने के बाद भी मंच-माला में स्थान हासिल नहीं होता हो परंतु इन दिनो हाईटेक मोड में चल रही पार्टी में कांग्रेस से आए नेताओ को न केवल मंच पर स्थान दिया जा रहा है वरन् वह सांसद का टिकिट पाए नेता के साथ माला में भी जगह बनाते हुए देखे जा रहे है।ऐसा ही नज़ारा हाल ही में भाजपा सांसद प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के अधिकृत स्वागत कार्यक्रम में पिपरिया में देखने को मिला।जिसमें कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लेने वाले आदित्य पलिया को न केवल मंच पर प्रथम पंक्ति में बैठाया गया बल्कि दर्शन सिंह के हर जगह होने वाले स्वागत में पहनाने वाली माला में भी स्थान दिया गया है।इस पूरे कार्यक्रम को देखने वाले ज़मीनी कार्यकर्ताओं की माने तो पार्टी ने अबकी बार 400 पार का जो लक्ष्य रखा है उसके लिए इलाक़े के हर बड़े नेता को भाजपा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।पलिया पिपरिया के बड़े नेता है।जिनके प्रभाव से अब भाजपा उन मतदान केंद्रों पर भी जीत हासिल करेगी जिन पर वह कभी जीतती ही नहीं थी।इसके कारण ही भाजपा  संगठन भी आदित्य पलिया को जम कर तवज्जो दे रहा है।गौरतलब है की पलिया ने हाल ही में अपने राजनीतिक गुरु पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली है।

No comments

Powered by Blogger.