National News: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव की पहले चरण की अधिसूचना जारी



कुल सात राज्यों में होंगे चुनाव



Natioanl News: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव की पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने है। जिन सीटों पर लोकसभा चुनाव पहले चरण में होंगे उनके लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बुधवार से हो गई है। बता दें कि इस बार देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जा रहा है।

इन  राज्यों में होंगे पहले चरण में चुनाव

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल सात राज्यों में चुनाव होने हैं। तमिलनाडु की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की 2-2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुदुचेरी में की एक एक सीट पर चुनाव होने है।

ऐसा है चुनाव का शेड्यूल

पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठें चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे।


No comments

Powered by Blogger.