PM Ujjwala Yojana: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दी सौगात, 31 मार्च 2025 तक मिलता रहेगा सस्ता एलपीजी सिलेंडर
PM Ujjwala Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले मोदी सरकार मे बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही है सब्सिडी को एक साल के लिए एक्सटेंड कर दिया है. सामान्य एलपीजी ग्राहक हो या पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी दोनों ही को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने की मियाद को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है. वाणिज्य मंत्री पीय
31 मार्च तक मिलती रहेगी सस्ती एलपीजी
29 अगस्त 2023 को मोदी सरकार ने महंगे एलपीजी से परेशान लोगों को एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर सब्सिडी देने का फैसला लिया था. जिसकी मियाद 31 मार्च 2024 तक थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान होने वाला है जिसके बाद देश में आचार संहिता लागू हो जाएगा. ऐसे में योजना की मियाद को बढ़ाना सरकार के लिए कठिन हो जाता. ऐसे में गुरुवार को संभवत मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी कैबिनेट बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने के फैसले को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
पीएम उज्जवला के लाभार्थियों को 600 रुपये में सिलेंडर
सामान्य कस्टमर्स को एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर सरकार 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देती है. 1100 रुपये वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) 900 रुपये में मिलता है. जबकि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को कुल 500 रुपये की सब्सिडी देती है. यानि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को केवल 600 रुपये एलपीजी रिफिल कराने के लिए देना होता है. एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों समेत सभी घरेलू एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा.
Leave a Comment