Guna Plane Crash: मध्य प्रदेश के गुना में लैडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, ट्रेनी पायलट हुईं घायल






Plane Crash In MP: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को नीमच से टेक ऑफ हुआ प्लेन गुना एरोडम पर क्रैश हो गया. इंजन में खराबी आने पर गुना में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मदद मांगी गई थी, इमरजेंसी लैंडिंग करते समय अचानक से हवाई पट्टी से बाहर लैंडिग होने पर प्लेट क्रैश हो गया. प्लेन में ट्रेनी पायलेट घायल हो गईं हैं.

प्लेन क्रैश में घायल ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा हैं, इन्हें जिला अस्पताल गुना भेजा गया है. हवाई पट्टी पर रनवे करते समय तालाब किनारे झाड़ियों में जाकर प्लेन क्रैश हो गया. प्लेट क्रैश को लेकर जांच की जा रही है.

गुना पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान सागर या सतना की तरफ से आ रहा था. अधिकारी ने बताया कि उतरने के बाद विमान हवाई पट्टी से फिसलकर झाड़ियों में जा गिरी जिससे प्रशिक्षु महिला पायलट को चोटें आईं. अधिकारी ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे हुई जब विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

No comments

Powered by Blogger.