Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा में बोले कैलाश विजयवर्गीय- कमल नाथ के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं



Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा। चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा के क्लस्टर प्रभारी और शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं, भाजपा जल्द ही छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को लेकर अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।




कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा लाखों वोटों से जीतेगी। जिले के भाजपा संगठन को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि छिंदवाड़ा भाजपा के संगठन में लोकसभा चुनाव तक कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा।


वर्तमान टीम ही लोकसभा चुनाव तक काम करेगी और जीतेगी। साथ ही छिंदवाड़ा गांधीगंज क्षेत्र की 98 एकड़ जमीन को फ्री होल्ड करने के अच्छे परिणाम जल्द आने की बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही।


पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कैलाश विजयवर्गीय ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा की।

No comments

Powered by Blogger.