Viksit Bharat, Viksit Goa 2047: पीएम मोदी ने गोवा को दी बड़ी सौगात, 1330 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन किया, वीडियो


 National News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोवा के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 के तहत 1330 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा सुंदर समुद्र तटों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। गोवा ने कई महान संतों, कलाकारों और विद्वानों को जन्म दिया है।



कुछ दल झूठ फैलने की राजनीति कर रहे


उन्होंने कहा, 'यहां अलग-अलग समाज और धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। गोवा के लोग जब बीजेपी सरकार को चुनते हैं, तो इसका संदेश पूरा देश को जाता है। देश में कुछ राजनीतिक पार्टियों ने डर, झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन गोवा की जनता ने ऐसे दलों को करारा जवाब दिया है।'




सैचुरेशन ही धर्मनिरपेक्षता है


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में कई योजनाओं में गोवा का 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा, 'जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती है। इसलिए सैचुरेशन ही धर्मनिरपेक्षता है। यह वास्तविक सामाजिक न्याय है।'

No comments

Powered by Blogger.