CG News : छत्तीसगढ़ के प्रख्यात रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, मिला था बिस्मिल्लाह​​​​​​​ खान पुरस्कार



CG News :  रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रख्यात रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने 42 साल की उम्र में राजधानी रायपुर में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय वे डेंगू की बीमारी से जूझ रहे थे। हेमंत वैष्णव प्रसिद्ध नाटक 'राजा फोकलवा' के नायक रहे। उनके निधन की खबर से प्रदेश की कला क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर है।





हेमंत वैष्णव प्रसिद्ध नाटक 'राजा फोकलवा' के नायक रहे। उन्होंने हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में कई नाटक भी लिखे। हेमंत वैष्णव ने देश भर में अपनी पहचान राजा फोकलवा के रूप में बनाई। लोक कला के क्षेत्र में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। हेमंत वैष्णव की पत्नी लतिका वैष्णव भी बस्तर फोक आर्ट की कलाकार हैं।

No comments

Powered by Blogger.